LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

10वें राउंड की बैठक में किसान संगठनों ने सरकार का ये प्रस्ताव कर दिया खारिज

नए कृषि कानूनों पर किसानों के आंदोलन का आज 58वां दिन है. केंद्र सरकार की तरफ से 10वें राउंड की बैठक में किसानों को जो नया प्रस्ताव दिया गया था, उसके मुताबिक डेढ साल तक कृषि कानूनों को निलंबत कर कमिटी बनाने की सिफारिश की गई थी.

इस प्रस्ताव को किसान संगठनों ने खारिज कर दिया है और तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. ऐसे में आज केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच 11वें दौर की वार्ता होने जा रही है.

विज्ञान भवन में ये बैठक दोपहर 12 बजे से होगी. इधर, किसान संगठनों की तरफ से दबाव बढ़ाने के लिए यह चेतावनी दी गई है कि वे 26 जनवरी को लाल किला से इंडिया गेट ट्रैक्टर रैली निकालेंगे.

किसान संगठनों की मांग है कि सरकार तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी के साथ ही एमएसपी को कानून का हिस्सा बनाए. किसानों को डर है कि सरकार इन कानूनों के जरिए उन्हें उद्योगपतियों को भरोसे छोड़ देगी. जबकि, सरकार का कहना है कि इन नए कृषि कानूनों के जरिए निवेश के अवसर खुलेंगे और किसानों की आमदनी बढ़ेगी.

Related Articles

Back to top button