LIVE TVMain Slideदेशबिहार
बिहार में कोहरा के कारण 4 वाहनों में हुई आपस में टकर
जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के पास एनएच-2 पर घना कोहरा के कारण 4 वाहनों आपस में टकरा गए. इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए.
मौके पर पहुंची एनएचआई और पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन के माध्यम से एनएच-2 से साइड कर आवागमन को कराया दुरुस्त कराया गया.
घटना स्थल पर पहुंची मोहनिया थाना और एनएचआई की टीम ने इस बाबत बताया कि मोहनिया थाना के कुर्रा गांव के पास घना कोहरा होने के कारण पीछे से आने वाली गाड़ियों को पता नहीं चल पाया और वह एक दूसरे से टकराती चली गई.
जिसमें लगातार 4 गाड़ियों की आपस में टक्कर हुई है. इस हादसे में 3 लोग जख्मी हुए हैं, सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में पहुंचा दिया गया है. फिलहाल दो लोगों का हालत गंभीर बनी है जिन्हे इलाज के लिए बड़े अस्पताल रेफर किया गया है.