LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

गन्ना प्रतियोगिता पुरस्कारों की श्रेणी में नई श्रेणी ‘युवा गन्ना किसान’ शामिल

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवा गन्ना किसानों को गन्ने की खेती हेतु प्रेरित करने और उनमें प्रतियोगी भावना का संचार करने तथा गन्ने की प्रति हेक्टेयर उपज बढ़ाने के लिए राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 से गन्ना प्रतियोगिता पुरस्कारों की श्रेणी में एक नई श्रेणी ‘युवा गन्ना किसान’ को शामिल किया है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आयुक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास श्री संजय आर0 भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना किसानों की आय बढ़ाने के लिए गन्ना विकास विभाग विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों के माध्यम से निरंतर प्रयास कर रहा है।

इन्हीं प्रयासों के क्रम में राज्य स्तरीय गन्ना उत्पादकता प्रतियोगिता में इस श्रेणी को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे गन्ने की खेती में युवा गन्ना किसानों का रूझान बढ़ेगा साथ ही नवीन तकनीकों के प्रयोग को भी बल मिलेगा।

इसके साथ ही अच्छे उत्पादन के फलस्वरूप युवा गन्ना किसानों की आय बढ़ेगी, जिससे उनका परिवार आर्थिक और सामाजिक रूप से समृद्ध बनेगा।

श्री भूसरेड्डी ने बताया कि आगामी प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 से राज्य गन्ना प्रतियोगिता के अंतर्गत विजेता कृषकों को मिलने वाली पुरस्कार धनराशि में भी बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। अब राज्य गन्ना प्रतियोगिताओं के अंतर्गत पांच श्रेणियों पेड़ी,

शीघ्र पौधा, सामान्य पौधा, ड्रिप इरीगेशन विधि से सिंचाई और युवा गन्ना किसान के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले कृषकों को डेढ़ गुना बढ़ोत्तरी के साथ क्रमशः 15,000 रुपये, 10,000 रुपये और 7500 रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button