उत्तर प्रदेशप्रदेश
सोने के कंगन पहनने से अनर्थ होगा…और झाड़ ले गए कंगन, उसके बाद हुआ ये सब
यूपी के कानपुर शहर में एक टप्पेबाज ने खुद को ज्योतिषी बताते हुए महिला से कहा कि सोने के कंगन पहनने से अनर्थ हो जाएगा। उसके बाद जो हुआ उसे देख सब हैरान रह गए। जानें पूरा मामला…
कानपुर के नानाराव पार्क के पास सोमवार को मार्निंगवॉक पर निकलीं फीलखाना के संगमलाल हाता निवासी उमा शुक्ला से टप्पेबाजी हो गई। उन्होंने बताया कि पार्क के पास दो टप्पेबाजों ने उन्हें रोक लिया। एक ने खुद को ज्योतिषी बताते हुए कहा कि आपके परिवार पर संकट है। सोने के कंगन पहनने से अनर्थ हो जाएगा। इसको आप तुरंत उतार दें।