दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश जारी, अगले तीन दिन और बरसेंगे मेघा
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज भी बारिश हो रही है। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है।
वहीं हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही मौसम भी सुहाना हो गया है। सुबह से ही हल्की कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है।
कल भी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश हुई। जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने की वजह से न सिर्फ दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब बल्कि उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में भी भारी वर्षा हो रही है। अगले दो से तीन ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक कुल 41.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। जबकि इससे पहले बीते 24 घंटों में 35.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई थी।