LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के सुरक्षा गार्ड आये कोरोना से संकर्मित

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ समारोह की सुरक्षा के लिए तैनात नेशनल गार्ड के 100-200 गार्ड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

समाचार एजेंसी रायटर्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ये सभी गार्ड राष्ट्रपति बाइडेन के समारोह में तैनात किए गए थे। अधिकारी के अनुसार, करीब 200 गार्ड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना के कारण 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के नए राष्ट्रपति बाइडन ने शपथ के बाद ही देश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। अमेरिका में मार्डना और फाइजर की वैक्सीन आम लोगों को दी जा रही है। हालांकि, अभी भी अमेरिका में कोरोना के मामले में कमी नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button