ब्राजील में कोरोना वैक्सीन के पहुंचने के बाद बोलसोनारो ने किया भारत को धन्यवाद
भारत ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए ब्राजील को कोरोना वैक्सीन की 20 लाख खुराक भेजी है जो अब वहां पहुंच चुकी है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी हैं.
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया ट्रस्ट द फार्मेसी ़ऑफ वर्ल्ड, भारत की बनाई गई कोरोना वैक्सीन ब्राजील पहुंची वहीं, अब राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है.
Trust the Pharmacy of the World. Made in India vaccines arrive in Brazil. #VaccineMaitri pic.twitter.com/5bt602LFXZ
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 22, 2021
उन्होंने ट्वीट में भगवान हनुमान की संजीवनी बूटी ले जाते हुए तस्वीर को शेयर की है. उन्होंने भारत समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस मुश्किल वक्त की घड़ी में साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया हैं.
ब्राजील में कोरोना वैक्सीन के पहुंचने के बाद बोलसोनारो ने अपना प्यार भारत के प्रति जाहिर करते हुए कहा कोरोना की जंग को लड़ने में मदद करने के लिये ब्राजील भारत का आभार व्यक्त करता है. हम भारत का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने अपने ट्वीट के आखिर में भारत के प्रति अपना स्नेह जाहिर करते हुए हिंदी में धन्यवाद लिखा
– Namaskar, Primeiro Ministro @narendramodi
– O Brasil sente-se honrado em ter um grande parceiro para superar um obstáculo global. Obrigado por nos auxiliar com as exportações de vacinas da Índia para o Brasil.
– Dhanyavaad! धनयवाद pic.twitter.com/OalUTnB5p8
— Jair M. Bolsonaro (@jairbolsonaro) January 22, 2021
ब्राजील अकेला देश नहीं जिसकी भारत ने मदद की हो. भारत लगातार अपने कई मित्र देशों की मदद में जुटा है. भारत ने 22 जनवरी को कोविशील्ड की 1.417 करोड़ खुराख भूटान, मालदीव, बांगलादेश, नेपाल, म्यामांर ओर सेशेल्स में पहुंचाई है.
आपको बता दें, भारत लगातार अपने कई मित्र देशों की मदद करता रहा है. कोरोना वैक्सीन की सप्लाई का कार्य भारत की तरफ से लगातार जारी है. आपको याद दिला दें, भारी मांग पर भारत ने कुछ समय पहले हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की टेबलेट्स भी कई देशों को भेजी थी.