LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

दुनियाभर में 24 घंटे में आये 6 लाख 41 हजार 359 नए कोरोना मामले

दुनिया के कई देशों में कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कोरोना को हराने के लिए हर संभंव प्रयास किया जा रहा है वहीं, कोरोना मामलों में कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा. संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से अपनी पकड़ बनाये हुए है.

बात अगर पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की करें तो दुनियाभर में 6 लाख 41 हजार 359 नए मामले दर्ज हुए है. वहीं, एक दिन में 15 हजार 714 लोगों की मौत दर्ज हुई है.

जिसके बाद कुल आंकड़ा संक्रमितों का 9 करोड़ 87 लाख 7 हजार 686 हो गया है. वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 21 लाख 14 हजार 578 हो गई है.

अमेरिका वो देश है जिस पर कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है. पहले स्थान पर बने रहने वाले देश अमेरिका में ये आंकड़ा चरम पर है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 221 है. वहीं, इस महामारी से अब तक 4 लाख 24 हजार 134 लोगों ने अपनी जान गवांई है.

भारत- केस- 10,640,544 मौत- 153,221

ब्राजील- केस- 8,755,133 मौत- 215,299

रूस- केस- 3,677,352 मौत- 68,412

यूके- केस- 3,583,907 मौत- 95,981

फ्रांस- केस- 3,011,257 मौत- 95,981

टर्की- केस- 2,418,472 मौत- 24,789

ये लगातार बढ़ते आंकड़े दुनियाभर में लोगों के लिये तनावपूर्ण है. साल भर से अधिक समय से चले आ रहे इन कोरोना आंकड़ों ने लोगों के जीवन पर गहरा असर डाला है.

वहीं, स्थिति पर काबू पाने के लिए वैक्सीन से लोगों की कुछ उम्मीदें जगी हैं. टीकाकरण की प्रक्रिया दुनिया के कई देशों में शुरू हो गई है और उम्मीद की जा रही है जल्द कोरोना को मात दे लोग वापस अपने जीवन को सामान्य तरीके से जी सकेंगे.

Related Articles

Back to top button