बीते 24 घंटों में 14 हजार नए मामलें आए सामने, 17 हजार हजार हुए स्वस्थ, 152 लोगों की मौत
भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है। पिछले कई दिनों से रोज 20 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 14 हजार 256 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 17 हजार 130 मरीज ठीक हुए और 152 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान आठ लाख 37 हजार 095 सैंपल टेस्ट हुए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल एक करोड़ छह लाख 39 हजार 684 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से एक लाख 85 हजार 662 एक्टिव केस है, जो कुल मामलों का 1.74 फीसद है। ठीक हो रहे मरीजों की संख्या तोजी से बढ़ रही है। कुल अब तक 10,300,838 मरीज संक्रमण से उबर गए हैं। रिकवरी रेट 96.82 फीसद हो गया है। मरने वालों की संख्या 1,53,184 हो गई है। डेथ रेट 1.44 फीसद है। अब कुल 13,90,592 लोगों का कोरोना टीकाकरण हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कुल अब तक 19,09,58,119 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।