LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर में एक दुकान में लगी भीषण आग

देश की राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर की एक दुकान में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई.बताया जा रहा है कि ये दुकान एक बाइक रिपेयरिंग की थी. जिसमें देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

जिसके बाद आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई. तभी दमकल की 18 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची.

बता दें कि ये दुकान उत्तम नगर के राजापुरी इलाके में एक दो मंजिला इमारत में है. दुकान में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसपर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्क करनी पड़ी.दुकान में मौजूद टायरों की वजह से आग ने भयानक रूप ले लिया.

इस दौरान दमकल के कई जवान और पुलिस मौके पर मौजूद रही. थी. बता दें कि हादसे के वक्त ईमारत में लोग मौजूद नहीं थे जिस वजह से किसी को कोई चोट नहीं आई.

स्थानीय निवासियों की मानें तो दुकान के मालिक का लाखों का नुकसान हो गया है. उन्होंने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि आस पास के सभी लोग अफने घरों से बाहर निकल आए थे. और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

फिलहाल दमकल कर्मियों की सूझबझ और मेहनत ने एक बड़े हादसे को होने से टाल दिया है. वहीं पुलिस भी पूरे मामले की जाँच कर रही है.जिसके बाद आग लगने की वजह सामने आएगी.

Related Articles

Back to top button