LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

आइये आज बताते है शर्लिन चोपड़ा के इन बड़े विवादों के बारे में। ..

हर मुद्दे पर अपनी बोल्ड राय देने वाली शर्लिन चोपड़ा को अक्सर ही विवादों का सामना करना पड़ता है. शर्लिन अपनी बोल्डनेस और न्यूड फोटोशूट की वजह से हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है. हम भी आज आपको उनसे जुड़े कुछ विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं.

शर्लिन ने प्ले ब्वॉय मैगजीन के कवर पेज पर आने के लिए एक न्यूड फोटो शूट करवाया था. जो काफी दिनों तक सुर्खियों में छाया रहा था.ऐसा करने वाली वो पहली भारती. महिला बनी थी.

देखें Sherlyn Chopra के Hot Wallpapers

 

शर्लिन चोपड़ा उस वक्त भी काफी विवादों में रही थी जब उन्होंने अपनी सेक्स लाइफ के बारे में बात की थी. शर्लिन ने बताया था कि, उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने पैसों के लिए कई लोगों के साथ सेक्स किया था.

Sherlyn Chopra Nude Video: शर्लिन चोपड़ा ने एक बार फिर न्यूड होकर बनाया  बोल्ड वीडियो, देखकर उड़ जायगा होश | 👍 LatestLY हिन्दी

 

शर्लिन का फिल्मी करियर भले ही ज्यादा सफल ना हो पाया हो, लेकिन फिर भी उन्होंने खुद को भारत रत्न देने की मांग की थी.

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .

शर्लिन का कहना था कि वो भारत के सबसे बड़े सम्मान की हकदार है. इसलिए उन्हें इस से नवाजा जाना चाहिए.

Sherlyn Chopra goes nude for her app - Hindi Filmibeat

 

आपको बता दें कि अपने एक बयान में शर्लिन ने ये कबूल किया था कि वो महिलाओं से भी आकर्षित होती है.

Sherlyn Chopra B'day: प्लेबॉय के लिए न्यूड फोटोशूट, पैसे के लिए सेक्स भी  किया

 

और विद्या बालन की दीवानी है. साख ही उन्होंने ये भी कहा था कि वो विद्या के साथ एक पैशनेट सीन भी करना चाहती है.

शर्लिन चोपड़ा पूरी तरह से न्यूड हो गईं, देखें तस्वीर | Fashion News Era

शर्लिन इस बयान के बाद भी काफी वक्त तक विवादों में रही थी.

Related Articles

Back to top button