LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

कार्यालय स्थल को स्वच्छ रखना प्रत्येक कर्मी का नैतिक दायित्व डा0 अनीता भटनागर जैन

उत्तर प्रदेष राज्य लोक सेवा अधिकरण की सदस्य (प्रशा0) डा0 अनिता भटनागर जैन ने कहा कि हमारी नौकरी और कार्यालय से ही जीवन में हमारा अस्तित्व निर्धारित होता है। कार्यालय अत्यन्त वंदनीय है।

डा0 अनिता भटनागर जैन ने आज इन्दिरा भवन में स्थित 26 कार्यालयों की बैठक बुलाई थी। उनके द्वारा कहा गया कि यह अत्यन्त चिंता का विषय है कि ‘इन्दिरा भवन’ में जहां विभिन्न कार्यालय स्थित हैं, में व्यापक गन्दगी है।

इन्दिरा भवन के ऊपरी तलों पर स्थित अनेक कार्यालयों द्वारा अनुपयुक्त सामग्री खिड़कियों के बाहर फेंकी जाती है। अनेक व्यक्तियों द्वारा खिड़कियों पर और रास्ते के सार्वजनिक स्थानों पर थूक दिया जाता है। इस भवन को स्वच्छ रखने की सामूहिक जिम्मेदारी उन सभी की है, जो इस भवन में स्थित कार्यालयों में कार्य करते हैं या यहां आते हैं।

इस अवसर पर इन्दिरा भवन में कार्यरत सफाई कर्मियों को डा0 अनिता भटनागर जैन द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण हंै।
बैठक में सर्वसहमति से यह तय किया गया कि प्रत्येक तल पर सभी संबंधित विभाग निर्धारित संख्या में कूड़ेदान रखेंगे व सभी विभाग अपने कार्यालय में स्वच्छता के पर्यवेक्षण हेतु एक नोडल अधिकारी नामित करेंगे।

सभी कार्यालय यह सुनिष्चित करेंगे कि खिडकियों से कूड़ा न फेंका जाये। सभी को प्रेरित कर उच्च स्तर की सफाई रखी जायेगी। अगले चरण में संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार जुर्माना वसूल करने की कार्यवाही भी संबंधित कार्यालय करेंगे।

प्रश्नगत बैठक में राज्य लोक सेवा अधिकरण के निबंधक, संयुक्त निबंधक (न्या0), बार एसोसियेषन के अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक खाद्य प्रकोश्ठ उ0प्र0, निदेषक पिछड़ा वर्ग कल्याण, निदेषक होम्योपैथी,

निदेषक आयुर्वेद, निदेषक यूनानी सेवायें, कार्यालय चकबन्दी आयोग आई0सी0डी0एस0, अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग, उ0प्र0 सामाजिक सुरक्षा बोर्ड, जिला गजेटियर, उ0प्र0 गोसेवा आयोग आदि विभिन्न विभागों के अतिरिक्त सुश्री रष्मि खरे व्यवस्थाधिकारी व लोक निर्माण विभाग (सिविल व विद्युत) के अधिषासी अभियन्ता भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button