प्रदेशबिहार

दिल्‍ली एम्‍स में लालू की सेहत में हल्‍का सुधार, बिहार में हेल्थ बुलेटिन का इंतजार

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (Delhi AIIMS) के क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती हैं। बीती रात उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्‍हें रांची के रिम्‍स (अस्‍पताल) से एयर एंबुलेंस द्वारा दिल्‍ली भेजा गया। दिल्‍ली एम्‍स में विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर बिहार में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता से लेकर समर्थक तक चिंतित हैं। उन्‍हें अपने नेता के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर एम्‍स की मेडिकल बुलेटिन का इंतजार है। इस बीच गुड न्‍यूज यह है कि लालू की सेहत में बीती रात से हल्‍का सुधार आया है।

रांची रिम्‍स से भेजे गए दिल्‍ली एम्‍स

विदित हो कि चारा घोटाला (Fodder Scam) में सजा पाए लालू प्रसाद यादव लंबे समय से रांची के होटवार जेल में कैद हैं। बीमारी के कारण उनका इलाज रांची के रिम्‍स (अस्‍पताल) में चल रहा था। वे हृदय रोग, किडनी रोग, डायबिटिज एवं ब्‍लड प्रेशर जैसी कई बीमारियों से ग्रसित हैं। डॉक्‍टरों के अनुसार उन्‍हें कुल 16 बीमारियां हैं। इस बीच गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड गई। जांच के दौरान उनके फेफड़ों में संक्रमण, निमोनिया तथा हृदय संबंधी गंभीर स्थिति पाई गई। इसके बाद रिम्‍स के मेडिकल बोर्ड ने उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स रेफर कर दिया।

लालू की तबीयत स्थिर, हल्‍का सुधार

दिल्‍ली एम्‍स के हृदय रोग विभाग के क्रिटिकल केयर यूनिट में उन्‍हें शनिवार की देर रात भर्ती किया गया। उनकी कई प्रकार की बीमारियों को देखते हुए इलाज के लिए देर रात विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की टीम बनाई गई। लालू परिवार से जुड़े सूत्र बताते हैं कि लालू प्रसाद यादव की सेहत में हल्‍का सुधार आया है। उन्‍होंने रात का खाना खाया था रविवार की सुबह भी उन्‍होंने नाश्‍ता किया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उम्‍मीद है कि एम्‍स प्रशासन आज दोपहर बाद कभी भी लालू प्रसाद यादव के स्‍वास्‍थ्‍य की मेडिकल बुलेटिन जारी कर सकता है।

बिहार में मेडिकल बुलेटिन का इंतजार

बिहार की बात करें तो यहां आरजेडी नेताओं व कायकर्ताओं में लालू प्रसाद यादव के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंता बनी हुई है। राज्‍य में लालू के समर्थक भी चिंतित हैं। वे अपने नेता के स्‍वास्‍थ्‍य का अपडेट जानना चाहते हैं। उन्‍हें एम्‍स की मेडिकल बुलेटिन का इंतजार है।

पहले भी दिल्‍ली एम्‍स में हो चुका इलाज

विदित हो कि जेल में रहते हुए तीन साल पहले 28 मार्च 2018 को भी लालू को इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया था। तब कार्डियोलोजिस्ट डॉ. राकेश यादव और मेडिसिन विभाग के डॉ. अरविंद की निगरानी में उनका इलाज 30 अप्रैल 2018 तक चला था।

Related Articles

Back to top button