LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

दिल्ली : ट्रैक्टर रैली को देखते हुए सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के कड़े इंतेजाम

हरियाणा पुलिस ने किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को देखते हुए यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी है. हरियाणा पुलिस ने लोगों को सलाह दी है

कि वह ट्रैक्टर यात्रा के मद्देनजर करनाल से दिल्ली और रोहतक से दिल्ली की तरफ जाने से 2 दिन तक परहेज करें. इन मार्गों के जरिये दिल्‍ली जाने पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

हरियाणा पुलिस की तरफ से जारी एडवायजरी में कहा गया है कि प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के लिए सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के मद्देनजर यात्रियों को 25 से 27 जनवरी 2021 तक करनाल से दिल्ली और रोहतक से दिल्ली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात संबंधी व्यवधानों का सामना करना पड़ेगा.

केएमपी-केजीपी एक्सप्रेसवे पर भी यातायात प्रभावित रहेगा. इसके अलावा कुंडली, असौधा और बादली में इंटरचेंजेज पर आवागमन सुलभ नहीं होगा. इसलिए सभी यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए 25 से 27 जनवरी 2021 तक इन मार्गों का उपयोग न करने की सलाह दी गई है.

विभिन्न किसान संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार, हरियाणा में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कानून व्यवस्था, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाए

रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए जाने की बात कही गई है इसकेे अलावाा हरियाणााा पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के सभी जिलों और उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए भी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.

ज्यादातर किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कोई भी बाधा न पहुंचाने का आश्वासन दिया है. लेकिन, फिर भी हरियाणा पुलिस अपनी तरफ से सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

Related Articles

Back to top button