वाराणसी : टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन ने पक्षियों को खिलाया दाना
काशी में छुट्टियां मना रहे टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन विवादों में घिर गए हैं. वाराणसी में नौका पर धवन ने पक्षियों को दाना खिलाया था. पक्षियों को दाना खिलाने पर विवाद हो गया है. प्रशासन ने धवन को नाव से सैर कराने वाले नाविक और नाव चालान का चालान काटा है.
दशाश्वमेध पुलिस ने नाविक प्रदीप साहनी और नाव चालक सोनू का धारा 188 में चालान किया है. इसके अलावा तीन दिनों के लिए नौका संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गंगा में पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगाया गई है.
बता दें कि नौका विहार के दौरान पक्षियों को दाना खिलाने का फोटो धवन ने सोशल मीडिया पर डाला था. फोटो वायरल हो गया था जिसके बाद प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया. वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने कार्रवाई की बात कही थी.