शिमला में हुई भारी बर्फबारी से सड़के हुई जाम
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन तक इसी तरह तापमान में गिरावट आती रहेगी. हालांकि आज डेन्स फॉग की संभावना भी थी मगर कोहरा ज्यादा नहीं है.
दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स में पिछले दिनों के मुकाबले सुधार हुआ है. AQI- 281 यानी कि अनहेल्दी की श्रेणी में है. हालांकि, केंद्रीय दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है.
शिमला के मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 24 घंटे की अवधि में केलांग में 15 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, वहीं काल्पा में 4.6 सेमी और कुफरी में 2 सेमी बर्फबारी हुई.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, कांगड़ा में 25.4 मिलीमीटर वर्षा, चंबा में 20 मिमी, पालमपुर में 17 मिमी, धर्मशाला में 14.8 मिमी, मनाली में 10 मिमी, ऊना में 3.2 मिमी और शिमला में 1.7 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा.
हिमाचल प्रदेश में रविवार को कुफरी, भरमौर, केलांग और काल्पा में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. यह जानकारी यहां मौसम विभाग कार्यालय ने दी.