LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर ने ममता बनर्जी को भेज दी रामायण

पश्चिम बंगाल से शुरू हुई भगवान राम के नाम पर सियासत की धमक अब मध्य प्रदेश तक पहुंच चुकी है.

प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एक रामायण भेजी है. इसके साथ ही उन्हें संदेश भी दिया है कि दीदी भगवान राम का विरोध छोड़ दें, वरना आपका जय श्रीराम हो जाएगा.

दरअसल, बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में जय श्रीराम के नारे लगाए गए थे. ममता ने उन्हीं का विरोध किया था और भाषण देने से इनकार कर दिया था.

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सालों बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने जा रहा है. इससे ममता बनर्जी नाराज हैं. उन्हें राम नाम के उद्घोष से नफरत है.

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ममता दीदी आपसे प्रार्थना है कि जय श्रीराम बोलना सीखें. भगवान राम का विरोध करना बंद कर दें. बंगाल के लोग आपको विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे. भगवान राम का नाम जपें.

स्पीकर ने कहा- ममता जी मैं आपको रामायण की एक पुस्तक भेज रहा हूं. रामायण को पढ़िए. उम्मीद करता हूं कि आपको सद्बुद्धि आएगी. जैसे पूरी दुनिया में प्रभु श्रीराम के भक्त हैं

आप भी रामायण पढ़कर उनकी भक्त हो जाएंगी और जय श्रीराम का उद्घोष करने लगेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि ममता दीदी आप भगवान श्रीराम के नारों से गुस्सा नहीं कीजिए. राम मंदिर निर्माण का समर्थन करें.

एमपी के प्रोटेम स्‍पीकर शर्मा ने लोगों से यह भी कहा कि रामायण हर घर में होनी चाहिए. घरों में रामायण का पाठ होना चाहिए, जिससे नई पीढ़ी के बच्चे भगवान श्रीराम के बताए मार्ग पर चलें.

रामेश्वर शर्मा ने अपने बंगले पर मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि राम मंदिर बनने जा रहा है और सभी रामभक्त इसके लिए मेहनत कर रहे हैं.

ऐसे में जय श्रीराम के नारे से नाराज होने की जरूरत नहीं है. बंगाल की जनता भी जय श्रीराम के नारे लगा रही है. अब यही जनता चुनाव में ममता को बैठाने का काम करेगी.

Related Articles

Back to top button