पौष पूर्णिमा की जाने तारीख और शुभ मुहूर्त
पौष पूर्णिमा 28 जनवरी 2021, गुरुवार को है. हिंदू धर्म में पौष माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का काफी धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि इस दिन व्रत और गंगा स्नान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं
जातक जन्म-मरण के बंधन से छूट जाता है इससे अलावा इस दिन जरूरतमंद लोगों को दान देने और सूर्य देव को अर्घ्य देने का ख़ास महत्व है.
पौष पूर्णिमा के दिन ही प्रयागराज,काशी और हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का मेला जैसा लगता है. आइए जानते हैं इस पौष पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व…
पौष पूर्णिमा की तारीख और शुभ मुहूर्त:
पौष पूर्णिमा की शुरुआत 28 जनवरी 2021 गुरुवार को 01 बजकर 18 मिनट से हो जाएगी.पूर्णिमा का समापन शुक्रवार की रात 12 बजकर 47 मिनट पर होगा.
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पौष माह को सूर्य देव का महीना कहा जाता है. और पूर्णिमा की तिथि चंद्र देव की प्रिय मानी जाती है. माना जाता है कि इस माह में जो जातक सूर्य देव की विधिवत पूजा अर्चना करते हैं
वो जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो जाते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. यही वजह है कि पौष पूर्णिमा के दिन कई लोग गंगा में स्नान करते हैं और अंजलि से सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं.