दिल्ली एनसीआरप्रदेश
दिल्ली में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, टिल्लू गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, एक को लगी गोली
![](https://www.abpbharat.com/wp-content/uploads/2018/09/delhi_policepolicegunfight.jpg)
देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस और अपराधियों के बीच में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा है। एक बदमाश को पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
दिल्ली के अलीपुर इलाके में यह मुठभेड़ हुई है। दरअसल दिल्ली पुलिस ने सुनील उर्फ टिल्ली गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बदमाश ने पुलिस को बताया था कि अलीपुर इलाके में उसके दो और साथी बुधवार को आएंगे।
इस पर पुलिस ने पहले ही पूरी प्लानिंग कर ली और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन बदमाशों ने पुलिस को फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग का जवाब दिया।
एक बदमाश के पैर में गोली लग गई