LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

72वां गणतंत्र दिवस पर नहीं दिखेगी हिमाचल की झांकी जाने वजह

देश मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार दिल्ली के राजपथ पर हिमाचल की झांकी नहीं दिखेगी. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग

की झांकी को मंत्रालय ने रिजेक्ट कर दिया था हालांकि, तीन राउंड से गुजरने के बाद अटल टनल का मॉडल रिजेक्ट हुआ था. हिमाचल प्रदेश की झांकी बाहर होने से प्रदेश के लोगों को मायूस होना पड़ेगा.

हिमाचल की रोहतांग टनल का थ्रीडी मॉडल और वीडियो तीन राउंड के बाद चौथे राउंड में पहुंच गया था, लेकिन चौथे राउंड में मायूसी हाथ लगी. बता दें कि 3 अक्टूबर 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने इस टनल को देश के लिए समर्पित किया था.

मनाली से 30 किमी दूर टनल सामरिक दृस्टि से भारत के लिए काफी अहम है. इस टनल के बनने से अब लाहौल स्पीति देश और दुनिया से 12 महीने जुड़ा रहेगा और साथ ही रोहतांग पास की मुश्किल भी अब चालकों के आड़े नहीं आएगी.

पिछली बार गणतंत्र दिवस परेड में कुल्लू दशहरा की झांकी को केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने शामिल किया था. इससे पहले चार साल तक हिमाचल की झांकी दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं हो पाई थी. पहले काजा की ‘की मॉनास्ट्री’ की झलक भी राजपथ पर दिखी थी.

Related Articles

Back to top button