आज देश 72वां गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे राजपथ सुरक्षा बंदोबस्त के कड़े इंतेजाम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने विशेष घुड़सवार अंगरक्षकों के साथ राजपथ पर मौजूद सलामी मंच पर पहुंच गए हैं. राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने राष्ट्रपति कोविंद की अगवानी की. राजपथ पर राष्ट्रपति के ध्वज रोहण और सलामी के बाद परेड शुरू होगी. इसके साथ ही राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन से राजपथ के लिए रवाना हो गए हैं, थोड़ी ही देर में राष्ट्रपति सलामी मंच पर पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के आगे आगे उनके विशेष घुड़सवार अंगरक्षक चल रहे हैं. राष्ट्रपति की अगवानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पर पहुंच गए हैं.
#RepublicDay: Prime Minister Narendra Modi leads the nation in paying tribute to the fallen soldiers by laying a wreath at the National War Memorial at the India Gate pic.twitter.com/mDX47YYVfr
— ANI (@ANI) January 26, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ जाने से पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
सम्पूर्ण देशवासियों एवं भारतीय प्रवासियों को ‘गणतंत्र दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!
जय संविधान, जय जवान-जय किसान, जय नौजवान, जय हिंदुस्तान!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 26, 2021
राजपथ पर परेड की कमेंटरी शुरू हो गई है. कमेंट्री की शुरुआत में एलएसी पर चीन से लोहा ले रहे सैनिकों के पराक्रम और गलवान घाटी में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई.
Delhi: Security heightened at Connaught Place and Mother Teresa Crescent Marg on #RepublicDay pic.twitter.com/vZ6rtv1CtZ
— ANI (@ANI) January 26, 2021
सेनाओं के आधुनिकिकरण, कोविड के खिलाफ भारत की जंग औक किसानों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं और देश की प्रगति और विकास के बारे में पूरी जानकारी जा रही है.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी देश को गणतत्र दिवस के मौके पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया गणतंत्र दिवस’ भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है.
‘गणतंत्र दिवस’ भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करता हूँ, जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और साथ ही उन सभी वीरों को नमन करता हूँ जिन्होंने अपने शौर्य से भारतीय गणतंत्र की रक्षा की है। pic.twitter.com/OxlWA7kmUY
— Amit Shah (@AmitShah) January 26, 2021
मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करता हूँ, जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और साथ ही उन सभी वीरों को नमन करता हूँ जिन्होंने अपने शौर्य से भारतीय गणतंत्र की रक्षा की है.