बड़ी खबर : किसान सेंट्रल दिल्ली से ITO पहुंचे, राजपथ 10 मिनट की दूरी पर
प्रदर्शनकारी किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी के आईटीओ क्षेत्र में एक डीटीसी बस में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने पुलिस बैरिकेड तोड़ दी।
किसान नेताओं के समझाने के बाद भी अक्षरधाम होते हुए किसान आगे बढ़ रहे हैं। गाजीपुर में उलटी दिशा में अक्षरधाम मंदिर की ओर किसान जा रहे हैं। किसानों ने सड़क पर लगाए गए बैरिकेट्स और लोहे के बड़े-बड़े कंटेनर्स को हटाकर अपना रास्ता बनाया है। किसानों के काफिले में ट्रैक्टर के अलावा कार, मिनी बस, तांगे और भारी संख्या में बाइक मौजूद हैं।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने किसानों से अपील की है कि वह शांति बनाए रखें और कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ना लें
प्रदर्शनकारी किसान गाज़ीपुर बॉर्डर से प्रगति मैदान के पास पहुंचे। किसान यहां से सेंट्रल दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। किसान आईटीओ पहुंचे। आईटीओ से राजपथ 10 मिनट की दूरी पर है।