बेखौफ अपराधियों ने एक कॉन्ट्रैक्टर मुन्ना अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वह अपनी बाइक से कहीं जा रहा था कि पीछा करते हुए अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। कहा जा रहा है कि आज से वर्ष पूर्व उसके पिता की भी हत्या कर दी गई थी।
घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र के जुगुवा जलालपुर गांव की है, जहां मंगलवार की रात को अपराधियों ने पीछाकर एक ठेकेदार केदार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक दारौंदा थाना क्षेत्र का बगौरा निवासी मुन्ना अंसारी बताया जा रहा है है। पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा भी बरामद किया है। मृतक पेशे से पेटी कॉन्ट्रेक्टर का काम करता था।
लोगों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के कारणों की तहकीकात कर रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है