बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं इस ऐतिहासिक ट्रैक्टर किसान रैली को महसूस करके : पंजाबी सिंगर हरभजन मान
किसान बिल वापस लिए जाने को लेकर लंबे वक्त से धरने पर बैठे किसान गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में घुस आए. ट्रैक्टरों की लंबी कतारों के साथ दिल्ली में प्रवेश कर चुके किसानों की मंशा तो शांतिपूर्ण मार्च निकालने की थी लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिलने पर वे आक्रामक रुख अख्तियार करते दिखे. एक धड़ा जहां किसानों का विरोध कर रहा है वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो किसानों के समर्थन में हैं.
सोशल मीडिया पर भी तमाम सेलेब्रिटी किसानों के समर्थन में ट्वीट और पोस्ट कर रहे हैं. अभिनेता गैवी चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह खुद ट्रैक्टर चलाकर रैली का सपोर्ट करने जाते दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो में गैवी ने कहा, “हमारे बच्चे जब बड़े होंगे, तब आगे जाकर तस्वीरें दिखाएंगे कि इस महान आंदोलन में मेरे पिता-चाचा या ताऊ ने हिस्सा लिया था. अगर आज आप इस आंदोलन में शामिल नहीं हुए तो आपको आने वाली पीढ़ी लानते देंगी.
दिग्गज पंजाबी सिंगर हरभजन मान ने भी अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर रैली निकालने जा रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में हरभजन ने लिखा, “लहर किसान दी. बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं इस ऐतिहासिक ट्रैक्टर किसान रैली को महसूस करके.” पंजाबी सिंगर हरभजन मान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “26 जनवरी. सुख शांति बनी रहे. सबका भला करे मालिक.”