LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

आज दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर एंट्री हुई बाधित

देश की राजधानी दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस और किसानों की ट्रैक्‍टर रैली को देखते हुए मंगलवार को दिल्‍ली मेट्रो ने कई स्‍टेशनों को पूरी तरह से बंद करने का ऐलान कर दिया गया था

जिसके बाद अब बुधवार को सभी सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी. हालांकि दिल्ली मेट्रो की तरफ से जानकारी दी गयी है कि बुधवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन पर एंट्री बाधित रहेगी वहीं एग्जिट गेट खुले रहेंगे.

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए एहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो की तकरीबन सभी लाइन के स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए थे. इसी के साथ ही दिलशाद गार्डन, झिलमिल, मानसरोवर और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट भी बंद कर दिए गए

मंगलवार को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में किसानों ने कई इलाकों में हंगामा कर दिया और पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दिए. इस दौरान किसानों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और बल प्रयोग भी किया गया.

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दिल्ली की कई सड़कें जाम हो गईं. खासकर आईएसबीटी का पूरा इलाका जाम हो गया. इसके चलते लोग घंटों जाम में अटक गए.

Related Articles

Back to top button