गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले लोग रखे ध्यान ये 5 बॉर्डर रहेंगे बंद
नए किसान कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन की वजह से यूपी पुलिस ने बुधवार को भी गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले लोगों को कुछ रास्तों से बचने की सलाह दी है.
पश्चिमी यूपी से मंगलवार को ट्रैक्टर परेड में शामिल होने आए किसान रात होने की वजह से बॉर्डर पर ही रुक गए. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इन रास्तों से बचने की अपील की है.
गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली जाने वाले लोग पूर्व निर्धारित रूट को ही चुनें. जिसमें से एक रूट भोपला बॉर्डर से सोनिया विहार होते हुए दिल्ली जाने का है
दूसरा नोएडा सेक्टर 62 से डीएनडी होते हुए दिल्ली जाने का है बता दें कि मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के 6 में से 5 बॉर्डर बंद कर रखे थे जिसमें एक भोपला बॉर्डर से आवाजाही चालू थी.
इडीएम मॉल बॉर्डर- यह बॉर्डर गाजीपुर बॉर्डर से जुड़ा हुआ है इसीलिए काफी किसान ट्रैक्टर समेत किसान देर रात इस बॉर्डर पर इकठ्ठा हो गये. इसमें जाम लगना लगभग तय है.
महाराजपुर बॉर्डर- कौशाम्बी के आस पास रुके हुए किसान इस बॉर्डर पर टिके हुए हैं. जैसे ही गाजीपुर बॉर्डर बंद हुआ तो सारा ट्रैफिक इसी तरफ डायवर्ट हो गया. ऐसे में किसान भी इसी तरफ आ गए.
रामट्रस्ट बॉर्डर- आनंद विहार के आसपास जो भी किसान आए थे वो सभी इसी बॉर्डर पर टिके हुए हैं. ऐसे में इस रूट पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है.
सीमापुरी बॉर्डर- आनंद विहार और सीलमपुर के रास्ते आने वाले किसान इसी बॉर्डर पर रुक गए हैं. ऐसे में ऑफिस आने जाने के समय इस रूट पर जाम लगना लगभग तय है.
डीएलएफ बॉर्डर- चूंकि यह बॉर्डर सोसायटी के बीच से दिल्ली से जुड़ता है ऐसे में इस रूट पर भी जाम लगना लगभग तय है. इधर सड़कें भी काफी सकरी हैं.
बता दें कि तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और अपनी फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर किसान दो महीने से दिल्ली के कई सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं. इनमें अधिकतर किसान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं.