LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य
देश में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी
देश में जैसे-जैसे कोविड 19 टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रही है, वैसे-वैसे कोरोना वायरस के नए मामलों में भी कमी देखी जा रही है. बुधवार को देश में पिछले 24 घंटे में 12,689 मामले सामने आए हैं.
वहीं इसी अवधि में 137 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बात करें तो यह बढ़कर अब 1,06,89,527 हो गए हैं. भारत में अब तक कुल 1,53,724 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार 26 जनवरी तक भारत में 19,36,13,120 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है. मंगलवार को अकेले 5,50,426 सैंपल की जांच की गई है.