उत्तर प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना के 307 नये मामले आये सामने
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से नौ और रोगियों की मौत के साथ ही प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों लोगों की कुल संख्या 8,632 हो गयी है, जबकि 307 नये मामलों के साथ कुल रोगियों की संख्या 5,99,208 हो गयी है.
उप्र सरकार द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक मरने वालों में लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, बाराबंकी, बस्ती,बिजनौर, पीलीभीत और मिर्जापुर के एक-एक मरीज थे. पिछले 24 घंटो में सामने आए 307 नये मामलों में लखनऊ में 45 तथा प्रयागराज में 40 संक्रमित मिले हैं.
बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 569 कोविड-19 रोगी ठीक होकर छुट्टी पा चुके है. इस तरह प्रदेश में अब तक ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 5,84,039 पहुंच गयी है. प्रदेश में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,537 है.
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 321 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,97,429 हो गई है.
राज्य में मंगलवार को तीन लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित नौ लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के 321 मामले आए हैं.
इनमें रायपुर जिले से 102, दुर्ग से 44, राजनांदगांव से 16, बालोद से छह, बेमेतरा से दो, कबीरधाम से सात, धमतरी से पांच, बलौदाबाजार से 13, महासमुंद से 35, बिलासपुर से 33, रायगढ़ से 25 मरीज शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 9 दिसम्बर, 2020 के बाद ब्रिटेन से से आए छह यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मरीजों के नमूनों को उच्च स्तरीय जांच के लिए पुणे स्थित लैब भेजा गया था.
इनमें से तीन नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें वायरस के नए स्वरूप की रिपोर्ट निगेटिव है. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,97,429 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
2,88,764 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 5021 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 3644 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 55,915 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 766 लोगों की मौत हुई है.