अमेरिका : अर्थशास्त्री जेनेट येलेन को वित्तमंत्री के रुप में किया गया नियुक्त
अमेरिका में जो बाइडेन के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करने के बाद वित्त मंत्री के नाम पर मुहर लग गई है. जानी मानी अर्थशास्त्री जेनेट येलेन को मंगलवार को अमेरिका की वित्तमंत्री के रुप में नियुक्त किया गया है.
अमेरिकी इतिहास में जेनेट येलेन पहली महिला वित्त मंत्री बनी हैं. येलेन को उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने पद की शपथ दिलाई. भारतीय मूल की कमला हैरिस भी अमेरिका के इतिहास में पहली उप-राष्ट्रपति बनी हैं.
74 साल की येलेन इससे पहले अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की गवर्नर रह चुकी हैं. वह 2014 से 2018 के बीच केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की गवर्नर के पद पर सेवाएं दे चुकी हैं.
सोमवार को सीनेट ने 15 के मुकाबले 84 मतों से येनेट को वित्त मंत्री नामित किये जाने की स्वीकृति दे दी. येलेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडन के मंत्रिमंडल की तीसरी सदस्य बन गयी हैं, जिनकी नियुक्ति को सीनेट की मंजूरी मिल गयी है.
अमेरिका की वित्त मंत्री बनते ही येलेन पर कोरोना काल में लगातार गिर रही अर्थव्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी होगी. बता दें कि अमेरिका कोरोना वायरस से पूरी तरह प्रभावित है. अमेरिका कोरोना के मामले में दुनियाभर में सबसे ज्यादा संक्रमित देश है.
फिलहाल अमेरिका में ही कोरोना से सबसे ज्यादा 4 लाख 32 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं. अमेरिका में अभी भी 98 लाख 35 हजार से ज्यादा संक्रमितों का इलाज चल रहा है. अमेरिका में अभी तक दुनियाभर से सबसे ज्यादा 2 करोड़ 95 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं.