LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक छात्रा को कुचला

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर का कहर देखने को मिला है. शहर कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक छात्रा को कुचल दिया. गंभीर रूप से जख्मी छात्रा को फौरन जिला अस्पताल भेजा गया.

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. छात्रा की मौत के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. गुस्साए परिजनों ने छात्रा के शव को रखकर जाम लगा दिया.

मृतक छात्रा का नाम तानिया था. लद्धावाला कंबल वाली गली में रहने वाली तानिया ट्यूशन के लिए रामपुरी गेट जा रही थी. जैसे ही छात्रा जिला चिकित्सालय के सामने पहुंची तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तानिया को कुचल दिया.

बताया जा रहा है कि तानिया की मौके पर ही मौत हो गई थी. तानिया की मौत की खबर के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया.

तानिया के परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या मौजूद लोगों ने जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया और आनन-फानन में अस्पताल चौराहे पर पहुंच गए.

आला अधिकारियों ने छात्रा के परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सड़क से लाश उठाने से इन्कार कर दिया. परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की. साथ ही उन्होंने आरोपियों की फौरन गिरफ्तारी की भी मांग की है.

Related Articles

Back to top button