LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेश

उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 72वां गणतंत्र दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। विधान भवन के सामने आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने परेड की सलामी ली।

इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्यपाल जी का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

गणतंत्र दिवस समारोह की आकर्षक परेड में सम्मिलित भारतीय सेना के आयुधांे, मार्चपास्ट, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों आदि ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व ले0 कर्नल प्रशांत सिंह चुंडावत ने किया।

परेड के मौके पर टी-90 टैंक भीष्मा, आई0सी0बी0बी0एम0पी0-2, आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल डब्ल्यू0जेड0टी0, 105/37 एम0एम0 इण्डियन फील्ड गन, एकीकृत संचार वाहन, 7.62 एम0एम0 मीडियम मशीन गन का प्रदर्शन भी किया गया। परेड के दौरान हेलीकाॅप्टर द्वारा परेड स्थल पर पुष्प वर्षा भी की गयी।
VSP News, Hindi News, Hindi Samachar, Breaking News, Vidya Shodh Patrika,  vspnews.in, e magazine, Ebook, News Magazine, Hindi News Magazine, jain  news, Delhi News, MP News. Madhya Pradesh news, Utter Pradesh News,

गणतंत्र दिवस की परेड में 04 राजपूत रेजीमेण्ट (पुरुष टुकड़ी), ए0एम0सी सेन्टर एण्ड काॅलेज एवं राजपूत रेजिमेन्टल सेन्टर (ब्रास बैण्ड), 16 जाट रेजीमेन्ट (पुरुष टुकड़ी), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (ब्रास बैण्ड), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (महिला टुकड़ी), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (पुरुष टुकड़ी),

सशस्त्र सीमा बल (ब्रास बैण्ड), सशस्त्र सीमा बल (पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 पुलिस (महिला एवं पुरुष टुकड़ी), 35 पी0ए0सी0 बटालियन एवं 32 पी0ए0सी0 बटालियन (ब्रास बैण्ड), 35 पी0ए0सी0 (पुरुष टुकड़ी), 35 पी0ए0सी0 (ब्रास बैण्ड),

उ0प्र0 पुलिस विशेष सुरक्षा बल (यू0पी0एस0एस0एफ0) (पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 होमगार्ड (ब्रास बैण्ड), यू0पी0 होमगार्ड (पुरुष टुकड़ी), प्रान्तीय रक्षक दल (पुरुष टुकड़ी), एन0सी0सी0 लखनऊ ग्रुप (बालक), 17 आसाम रेजीमेन्ट, 04 डोगरा रेजीमेन्ट, 11 गोरखा रेजीमेन्टल सेन्टर (आर्मी पाइप बैण्ड) तथा एन0सी0सी0 लखनऊ ग्रुप (बालिका) ने प्रतिभाग किया।

UP: उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस
इसके अलावा, यू0पी0 सैनिक स्कूल (ब्रास बैण्ड), लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9, वृन्दावन योजना (फ्लैग मार्च), भारत स्काउट गाइड संस्था, लखनऊ (बालक), सेन्ट जोजफ माॅन्टेसरी स्कूल ब्लाॅक-सी राजाजीपुरम लखनऊ की बालिका, सेन्ट जोजफ इण्टर काॅलेज सीतापुर रोड के बालक एवं बैग पाइप बैण्ड,

ब्वाएज एंग्लो बंगाली इण्टर कालेज सुन्दरबाग लखनऊ के बालक, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस, लखनऊ की बालिका, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड कैम्पस (बैग एवं पाइप बैण्ड), सिटी माॅन्टेसरी स्कूल,

अलीगंज प्रथम कैम्पस के बालक, बाल विद्या मन्दिर, सीनियर सेकेण्ड्री, स्कूल चारबाग के बालक, लखनऊ पब्लिक स्कूल सहारा स्टेट की बालिका, यू0पी0 होमगार्ड (पाइप बैण्ड), सिटी माॅन्टेसरी स्कूल गोमतीनगर द्वितीय कैम्पस (फ्लैग मार्च) ने भी प्रतिभाग किया।
गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं विद्यालयों की आकर्षक एवं जानकारीपरक झांकियां प्रस्तुत की गईं। प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘चुनौतियों के बीच बढ़ता उत्तर प्रदेश’, पर्यटन विभाग द्वारा ‘उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति, उ0प्र0 पंजाबी अकादमी

‘श्री गुरु तेगबहादुर हिन्द की चादर’, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘चलो दुनियां को स्वर्ग बनाये हम प्रेम से और प्यार से’, उ0प्र0 सिन्धी अकादमी लखनऊ द्वारा ‘हमारी विरासत-सिन्धी भाषा, कला एवं संस्कृति, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ‘बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण से आत्मनिर्भरता’,

वन विभाग द्वारा ‘पूर्वांचल में इको पर्यटन प्रकृति के पथ पर’, उ0प्र0 संस्कृत संस्थानम् द्वारा ‘सकल समस्यानाम् समाधानम् एकम्। संस्कृतं संस्कृतं संस्कृतं न्यूनम्।।’, लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ‘हर कदम विकास की ओर’, अमीनाबाद इण्टर काॅलेज द्वारा ‘प्रकृति की गोद में धरा, सुन्दर व हरी भरी धरा’,

उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

उ0प्र0 ब्लाइण्ड एण्ड पैराजूडो एसोसिएशन द्वारा ‘हौसले से मिली उड़ान उत्तर प्रदेश का बढ़ाया मान’, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज द्वारा ‘कोरोना काल में आॅनलाइन शिक्षा, आत्मनिर्भर भारत बनाने में एक बड़ा कदम’ उ0प्र0 भाषा संस्थान द्वारा ‘निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल’, उ0प्र0 राज्य स्वच्छ गंगा नदी मिशन द्वारा

‘निर्मल गंगा अर्थ गंगा’, लखनऊ महोत्सव समिति द्वारा ‘कोरोना योद्धाओं का सम्मान’, कृषि विभाग द्वारा ‘उत्तर प्रदेश सरकार, अन्नदाता के द्वार’, डी0ए0वी0 इण्टर काॅलेज द्वारा ‘राष्ट्र वाहन’, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,

द्वारा ‘कोविड-19 की चुनौतियों के मध्य बढ़ता उत्तर प्रदेश’, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित 108, 102 और ए0एल0एस0 एम्बुलेन्स सेवाएं, उ0प्र0 पावर काॅरपोरेशन लि0 की झांकी ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता तथा जल पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सिटी माॅन्टेसरी स्कूल स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘कोरोना योद्धा’ ड्रिल, बाल निकंुज गल्र्स एकाडमी बेलीगारद द्वारा ‘मिशन शक्ति राष्ट्र शक्ति’

लखनऊ: उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

नृत्य, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल इन्दिरानगर द्वारा ‘स्वच्छ जल स्वस्थ कल’ नृत्य, बाल विद्या मन्दिर सीनियर सेकण्ड्री स्कूल चारबाग द्वारा ‘देश की शान तिरंगा है हमारी जान’ ड्रिल, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस द्वारा ‘

तिरंगा झुकने न देंगे’ ड्रिल, बालनिकंुज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी लखनऊ द्वारा ‘शिक्षित भारत सशक्त भारत’ नृत्य, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस द्वारा ‘पर्यावरण की सुरक्षा देश की रक्षा’ नृत्य, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय एवं पेनचेक स्लैट स्पोर्ट्स एसोसिएशन आॅफ उ0प्र0 द्वारा

‘बालिका सशक्तीकरण’ ड्रिल, ड्रैगन एकाडमी एवं मार्शल आर्ट इन्दिरा नगर द्वारा ‘महिला आत्मरक्षा’ ड्रिल/नृत्य प्रस्तुत किये गये। साथ ही, यू0पी0 पुलिस की 112 पी0आर0वी0, घुड़सवार दल, श्वान दल, फायर सर्विस व बलरामपुर हास्पिटल द्वारा एम्बुलेन्स पर भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
जिले में गरिमापूर्ण और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, 72वां गणतंत्र दिवस  समारोह, मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया ध्वजारोहण ...

इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्रिगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासन, सेना, पुलिस सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।

Related Articles

Back to top button