Main Slideविदेश

दुनिया भर में फैला कोरोना का प्रकोप, अमेरिका अब भी पहले स्थान पर

विश्वभर में कोविड-19  का कहर निरंतर जारी है। ऐसे में अब तक इस संक्रमण से पूरी दुनिया में 100,825,118 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके है। जबकि 2,167,018 से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है कि विश्वभर में कोविड  को मात देकर अब तक 72,839,459 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं सक्रिय केसों की तादाद  25,816,218 है। इंडिया संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ है।

कजाकिस्तान में 1,397 नए मामले, होंडुरास में 896 नए मामले और 24 नई मौतें, बोलीविया में 2,390 नए मामले और 54 नई मौतें, दक्षिण कोरिया में 554 नए मामले और 7 नई मौतें, मैक्सिको में 7,165 नए मामले और 1,743 नई मौतें, चीन में 75 नए मामले, बता दें कि विश्व में कोविड से सबसे अधिक संक्रमित देश अमेरिका है, यहां अब तक 26,011,222 लोग संक्रमित हो चुके है।

वहीं 15,767,413 लोग ठीक होकर घर वापस हो चुके हैं, जबकि 435,452 लोगों की अभी तक जाने जा चुकी है। जिसके अतिरिक्त दूसरे स्थान पर भारत है जहां  अभी तक 10,690,279 संक्रमित पाए गए है। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 153,751 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 10,358,328 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोविड को मात देकर ठीक होने वालों का आंकड़ा सक्रिय केसों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 178,200 है।

Related Articles

Back to top button