LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को देखते हुए नोएडा में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

किसान ट्रैक्टर रैली में हुए उपद्रव के बाद बंद किए गए मोबाइल इंटरनेट सेवा को नोएडा में फिर से बहाल कर दिया गया है. इससे पहले राजधानी में उपद्रव के बाद अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल इंटरनेट सेवा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया था.

आइटीओ लालकिला समेत दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा बढ़ने के कारण मोबाइल इंटरनेट सेवा पर सरकारी आदेश से रोक लगा दी गई थी. इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद के साथ ही हरियाणा के शहरों में भी यह रोक लगा दी गई थी. पुलिस को यह सूचना मिली कि मोबाइल इंटरनेट के सहारे अफवाहों को फैलाकर स्थिति और बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है.

सरकार ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में सिंघू, गाजीपुर, टिकरी, नांगलोई और आस-पास के इलाकों में मोबाइल इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया था.

ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए गाजियाबाद और नोएडा के कुछ इलाकों में मंगलवार को ब्रॉडबैंड व मोबाइल इंटरनेट सेवाएं प्रभावित रहीं. हालांकि, फरीदाबाद पलवल के कुछ इलाकों में ब्रॉडबैंड सर्विसेज चालू थीं.

सर्विस प्रोवाइडर कंपनी की ओर से वेबसाइट पर सूचित किया गया था कि सरकार के निर्देशानुसार आपके क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई हैं.

साथ ही इस बात की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस भी भेजा गया था. संदेश में आगे लिखा था कि ये सेवाएं सरकार के निर्देश मिलने के बाद ही शुरू की जाएंगी.

मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद होने से परेशान लोग लगातार कस्टमर केयर सर्विस पर फोन कर रहे थे और अपडेट की जानकारी ले रहे थे. मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण ऑनलाइन क्लासेज भी प्रभावित हुए हैं.

Related Articles

Back to top button