प्रदेशबिहार

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमशी को मारी गोली, हालत नाजुक

बेखौफ अपराधियों ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमशी को गोली मार दी। जख्मी अवस्था में प्रो. शमशी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्‍सकों ने प्रारंभिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रो. अजफर शमशी अपने ड्राइवर के साथ जमालपुर कालेज जमालपुर पहुंचे।

जमालपुर कालेज जमालपुर के गेट पर गाड़ी रूकने के बाद वे कालेज कार्यालय की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद प्रो. शमशी नीचे गिर पड़े। आनन-फानन में उनका चालक उनको लेकर सदर अस्पताल पहुंचा।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश जैन सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंच गए। गोली उनके सिर के पिछले हिस्‍से फंसी हुई है। पुलिस सुरक्षा में उन्हें पटना रेफर किया गया है। शमशी आइटीसी श्रमिक यूनियन के नेता भी है। वे कॉलेज में प्रोफेसर हैं। पुलिस ने जमालपुर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ललन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि जेआरएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ललन सिंह से दो दिन पूर्व प्रभार लेनदेन को लेकर विवाद भी हुआ था और उन्होंने शमशी को गोली मारने की धमकी भी दी थी। ललन सिंह से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button