देश में कोरोना के आये 11 हजार 666 नए मामले सामने
देश में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 11 हजार 666 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 123 लोगों की मौत हुई है.
देश में पिछले 19 दिनों से कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार 20 हजार से कम बनी हुई है. साथ ही मौतों की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में रिकवरी रेट 96.83 फीसदी, जबकि मृत्यु दर 1.73 फीसदी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के एक करोड़ 7 लाख एक हजार 193 मामले सामने आए हैं. इनमें से अबतक एक लाख 53 हजार 847 लोगों की मौत हो गई.
वहीं, देश में अबतक एक करोड़ तीन लाख 73 हजार 606 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. देश में फिलहाल एक लाख 73 हजार 740 लोगों का इलाज चल रहा है.
देश में 80 फीसदी मामले आठ राज्यों से सामने आ रहे हैं, जिनमें केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश शामिल हैं.
वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल (27 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19 करोड़ 43 लाख 38 हजार 773 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख 25 लाख 653 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश भर में अब तक 23 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके दिए गए हैं और टीकाकरण के गंभीर प्रतिकूल प्रभाव या इसके कारण मौत होने का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है.
मंत्रालय ने कहा कि कल जिन लोगों को टीका लगाया गया, उनमें से 79 प्रतिशत लोग पांच राज्यों -कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से हैं.
मंत्रालय ने कहा कि कल 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शाम छह बजे तक 2,99,299 लोगों का टीकाकरण किया गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने कहा कि अब तक कुल 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल नौ मौतों की सूचना है. इनमें से कोई भी मौत कोविड-19 टीकाकरण के कारण नहीं हुई है.