आज भी पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी
सरकारी तेल कंपनियां नए साल की शुरुआत से ही रुक-रुक कर लगातार पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी कर रही है. इस बढ़ोतरी के बाद अब अधिकतर शहरों में पेट्रोल के भाव उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं.
अगर मुंबई में पेट्रोल का भाव देखें तो 93 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है, वहीं दिल्ली में पेट्रोल 86.35 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. कल दोनों ईंधन के दाम में 25-25 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई थी.
देखा जाए तो इस साल 27 दिनों में केवल 10 दिन ही ईंधन के दाम बढ़े हैं, लेकिन इस दौरान पेट्रोल का भाव 2.59 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुका है. इस साल डीजल के भाव में भी 02.35 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
दिल्ली में पेट्रोल 86.35 रुपये और डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 92.86 रुपये और डीजल 83.30 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 87.69 रुपये और डीजल 80.08 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल 88.82 रुपये और डीजल 81.71 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 85.67 रुपये और डीजल 76.93 रुपये प्रति लीटर है.
रांची में पेट्रोल 84.80 रुपये और डीजल 80.91 रुपये प्रति लीटर है.
बैंगलूरु में पेट्रोल 89.21 रुपये और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में पेट्रोल 88.78 रुपये और डीजल 81.65 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ में पेट्रोल 85.59 रुपये और डीजल 76.85 रुपये प्रति लीटर है.