LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

देश का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल होगा अयोध्या : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या देश का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल बनेगा. राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. इसके विस्तार और विकास के लिए व्यापक कार्य योजना बनाई गई है.

मुख्यमंत्री योगी अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को गोरखनाथ मंदिर के तिलक हॉल में राम मंदिर निधि समर्पण अभियान की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए एक रुपये से इसकी शुरुआत की है. अयोध्या के विकास को लेकर व्यापक कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है. आने वाले दिनों में अयोध्या देश का न सिर्फ सबसे बड़ा तीर्थस्थल होगा, बल्कि सबसे आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में भी सामने आएगा.

योगी ने कहा कि श्रीराम मंदिर आंदोलन से गोरक्ष पीठ का गहरा नाता रहा है. ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेधनाथ राम मंदिर आंदोलन के लिए अपने पूरे जीवन काल में सक्रिय रहे. ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ ने जन्मभूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहते हुए इस आंदोलन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 36 से 39 महीने में पूरा हो जाएगा. आईआईटी के वैज्ञानिकों व इंजीनियरों की देखरेख में मलबा हटाने का काम चल रहा है. पूरा क्षेत्र मलबे से पटा है.

Related Articles

Back to top button