उत्तराखंड इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। दिनभर बर्फीली हवाओं ने धूप के गुनगुनेपन का एहसास नहीं होने दिया। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोड़कर ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम रहा। वहीं, अल्मोड़ा और नैनीताल में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया। जबकि, दून में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे है। दिन और रात के तापमान में खासा अंतर बना हुआ है।
प्रदेश में माह की शुरुआत में पहाड़ों में हिमपात और बारिश हुई थी। तब से मौसम साफ है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। इस बीच तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।
विभिन्न शहरों में तापमान
शहर अधि. न्यून.
देहरादून 20.2 04.6
उत्तरकाशी 16.3 03.7
मसूरी 14.3 04.2
टिहरी 14.0 05.0
हरिद्वार 16.9 06.2
जोशीमठ 09.6 03.5
पिथौरागढ़ 18.2 01.4
अल्मोड़ा 19.6 -0.6
मुक्तेश्वर 13.4 03.8
नैनीताल 15.4 04.0
यूएसनगर 19.8 06.8
चंपावत 14.8 -01.7