बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की सेहत में आया सुधार
चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की सेहत में सुधार हुआ है. दिल्ली एम्स में भर्ती लालू को CCU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
उन्हें अभी डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है. वहीं, लालू यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.
लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि उन्होंने हाईकोर्ट में सप्लीमेंट्री फाइल कर दी है. कोर्ट से आग्रह किया है कि उनके स्वास्थ्य और आधी सजा पूरी करने के आधार पर जल्दी सुनवाई की जाए और उन्हें जमानत दी जाए.
आधी सजा पूरी करने का सबूत भी उन्होंने कोर्ट को सौंप दिया है. कोर्ट ने जल्दी सुनवाई करने के आग्रह को स्वीकार कर लिया है. उधर, CBI का कहना है कि जिस मामले में वह जमानत मांग रहे हैं,
उस मामले में अभी आधी सजा पूरी नहीं हुई है सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 427 का मामला भी उठाया. सीबीआई का कहना है कि दुमका कोषागार से जुड़े मामले में लालू एक दिन भी जेल में नहीं रहे हैं.
बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं और वह रांची सेंट्रल जेल में बंद थे, जहां पर उनकी तबियत बिगड़ने पर रांची के अस्पताल रिम्स में भर्ती कराया गया था
जहां हफ्ते भर पहले तबियत ज्यादा बिगड़ने पर लालू यादव को एयर लिफ्ट कर रिम्स से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां पर अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.