LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

आज बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण से

एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पबेश करेंगी. कोरोना काल के मद्देनजर इस बार के बजट को लेकर पूरे देश की निगाहें वित्त मंत्री के बहीखाते पर टिकीं हैं.

आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो जाएगी. इसके साथ ही वित्त मंत्री सीतारमण आज आर्थिक सर्वेक्षण भी संसद में पेश करेंगी.

हालांकि किसानों के मुद्दों को लेकर 19 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार का एलान किया है. जिसमें कांग्रेस समेत एनसीपी, टीएमसी, शिवसेना, एसपी, शिरोमणि अकाली दल, बीएसपी और आम आदमी पार्टी शामिल है.

राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने की घोषणा करके विपक्षी दलों ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं.

विपक्षी दलों ने तीन नये कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन एवं उससे जुड़े घटनाक्रम पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. विपक्ष ने इरादों से साफ है कि संसद का बजट सत्र हंगामेदार होने की आसार हैं.

Related Articles

Back to top button