LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

उत्तराखंड : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुंभ की तैयारियों को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना

उत्तराखंड में कुंभ का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है. राज्य सरकार कुंभ के भव्य और दिव्य होने के दावे कर रही है, लेकिन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुंभ की तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने बुधवार को हरिद्वार में कुंभ क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने संत महात्माओं से मुलाकात की थी, जिसके बाद अब हरीश रावत का कहना है कि सरकार कुंभ को लेकर गंभीर नहीं है. उनका कहना है कि सरकार की तैयारी भी पूरी नहीं है लेकिन सूबे के सीएम विपक्ष के सवालों को निराधार बता रहे हैं.

हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि केंद्र की गाइडलाइन के बाद राज्य सरकार किसी भी तरह चिंतित नहीं दिखाई दे रही है. जिसका मतलब साफ है

कि सरकार कुंभ को कराना ही नहीं चाहती है, सिर्फ रस्म अदायगी करना चाहती है कुंभ को लेकर सरकार की तैयारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है, क्योंकि शायद सरकार के लिए केंद्र का यह आदेश गॉड गिफ्टेड है जिसकी वह मनोकामना कर रही थी.

पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि उनकी सरकार के समय अर्ध कुंभ में देवप्रयाग तक कुंभ क्षेत्र बनाया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार केवल हरिद्वार में ही रंग रोगन का काम कर रही है.

हरीश रावत का कहना है जो चार धाम देवता हमारे पूज्य हैं जिनको हम मस्तक पर रखते हैं, उनको फ्लाईओवर और पुलों में बनाया गया है. जिन पर लोग गाड़ियां लेकर और पैदल चलेंगे यह कहां तक जायज माना जा सकता है.

Related Articles

Back to top button