देश

राकेश टिकैत के समर्थन मुजफ्फरनगर में बुलाई गई महापंचायत

गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए हंगामे के दो दिन बाद किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न बॉर्डरों पर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। आंदोलनकारी किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर ‘जय जवान, जय किसान’, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाए। हालांकि गाजियाबाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को साइट खाली करने के लिए कहा।

गुरुवार को गाजीपुर सीमा पर भारी पुलिस बल भेजा गया, लेकिन भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान स्थल नहीं छोड़ेंगे। बीकेयू ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन के लिए बैठे संगठनों को जुटाने के लिए किसान महापंचायत का भी आह्वान किया है।

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर के सनौली गांव में किसानों की पंचायत बुलाई है। ये महापंचायत राकेश टिकैत के समर्थन बुलाई गई है, जो सुबह 11 बजे राजकीय इंटर कॉलेज में होगी।

गाजीपुर बॉर्डर बंद

किसान विरोध के कारण गाजीपुर की सीमा को बंद कर दिया गया है। एनएच 24, एनएच 9, रोड नंबर 56, 57ए, कोंडली, पेपर मार्केट, टेल्को टी पॉइंट, ईडीएम मॉल, अक्षरधाम और निजामुद्दीन खट्टा से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है, “इलाके में ट्रैफिक बहुत ज्यादा है।”

सिंघु, औचंदी, मंगेश, सबोली, पियाउ मनियारी बंद

सिंघु, औचंदी, मंगेश, सबोली, पियू मनियारी सीमा किसानों के आंदोलन के मद्देनजर बंद कर दी गई हैं। यातायात को सुगम बनाने के लिए लामपुर, सफियाबाद, सिंघू स्कूल और पल्ला टोल टैक्स सीमाएं खोली गई हैं। DSIDC नरेला के पास NH44 से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा, “बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएच 44 पर जाने से बचें।”

गाजीपुर बॉर्डर पर पूरी रात रही हलचल

गाजीपुर बॉर्डर पर पूरी रात हलचल रही। फिलहाल बॉर्डर को अभी यूपी पुलिस ने चारों तरफ घेर रखा है तो वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर किसान फिर से इकट्ठा हो गए हैं और अभी किसानों का वहां पहुंचना जारी है। प्रशासन ने गाजीपुर इलाके में धारा 144 लगा दी है और किसानों को बॉर्डर खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। आज RLD नेता जयंत चौधरी भी राकेश टिकैत से मुलाकात करेंगे।

गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार रात से शुरू हुई हलचल कल रात तक रूक-रूक कर जारी रही। ऐसा लगा रहा था कि कुछ बड़ा होने वाला है। पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई, लेकिन फिर अचानक आधीरात को पुलिस की टुकड़ियां वापस चली गई।

Related Articles

Back to top button