बड़ी खबर: राजधानी दिल्ली में खालिस्तानी ट्विटर हैंडल से रची गई थी हिंसा की साजिश
26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इस हिंसा में खालिस्तानी हाथ होने के सबूत मिले हैं. बताया जा रहा है कि हिंसा की साजिश खालिस्तानी ट्विटर हैंडल से रची गई थी. हिंसा के बाद अब तमाम खालिस्तानी ट्विटर हैंडल दिल्ली पुलिस की रडार पर आ गए हैं.
तमाम डिटेल खंगालने में जुट गई है दिल्ली पुलिस
जानकारी मिली है कि सभी खालिस्तानी ट्विटर हैंडल की पहचान करके उनके कंटेंट को डंप लिया जा रहा है. इतना ही नहीं ये ट्विटर हैंडल कहां, कब और किसने बनाए? दिल्ली पुलिस इनकी भी तमाम डिटेल खंगालने में जुट गई है. बता दें कि इन खालिस्तानी ट्विटर हैंडल्स से हिंसा को लेकर कई भड़काऊ ट्वीट किए गए हैं.
हिंसा के अगले दिन ट्विटर ने सस्पेंड किए थे 550 एकाउंट
बता दें कि इससे पहले ट्विटर ने हिंसा के अगले ही दिन 550 ट्विटर एकाउंट को सस्पेंड कर दिया था. ट्विटर ने बताया कि हिंसा भड़काने, अभद्रता और धमकी पर नियमों का उल्लंघन करने के बाद ऐसे ट्विटर हैंडल्स के खिलाफ कड़ा कदम उठाया गया है. ट्विटर ने कहा कि हम बेहद करीब से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और नजर बनाए हुए हैं. उन लोगों को मजबूत ढंग से प्रोत्साहित कर रहे हैं जो सिंथेटिक एंड मैनिपुलेटेड मीडिया पॉलिसी के उल्लंघन वालों के ट्वीट के बारे में हमें रिपोर्ट कर रहे हैं.