तकनीकी आधारित मत्स्य विकास विषय पर वेबिनार का आयोजन
मत्स्य विभाग भारत सरकार, मत्स्य विभाग उ0प्र0 सरकार एवं कौशल्या गंगा, भुवनेश्वर स्थित सेन्ट्रल इन्टीट्यूट आॅफ फ्रेश वाॅटर एक्वाकल्चर द्वारा संयुक्त रूप से कल 29 जनवरी, 2021 को यहां मत्स्य निदेशालय के मत्स्य चेतना केन्द्र में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत उत्तर प्रदेश में तकनीकी आधारित मत्स्य विकास विषय पर वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।
राज्यस्तरीय वेबीनार में मछुआ पालक, मछुआ कृषक तथा उद्यमी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से प्रतिभाग कर सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन ीजजचेरूध्ध्ने02ूमइण््रववउण्ने
यह जानकारी आज यहां मत्स्य विभाग के निदेशक श्री एस0के0 सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि वेबीनार में भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के सचिव डा0 राजीव रंजन तथा उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री भुवनेश कुमार प्रतिभाग करेंगे।
इसके अतिरिक्त आई0सी0ए0आर0-सी0आई0एफ0ए0, भुवनेश्वर के निदेशक डा0 सरोज कुमार शिवान ‘आर्नामेन्टल फिशरीज़’ तथा विभागाध्यक्ष ए0पी0ई0डी0 आई0सी0ए0आर0-सी0आई0एफ0ए0,
भुवनेश्वर डा0 बिन्दु आर0 पिल्लई, ‘फ्रेश वाॅटर प्राॅन कल्चर’ पर अपना व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम में मत्स्य निदेशालय के उपनिदेशक डा0 संजय कुमार शुक्ल तथा उप निदेशक डा0 हरेन्द्र प्रसाद भी उपस्थित रहेंगे।