मनोरंजन
नागिन 5 में जल्द ही नजर आएंगी ये पुरानी अदाकारा, आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
टीवी के बहुत ही मशहूर चैनल कलर्स टीवी पर नजर आने वाले सुपर फैंटसी ड्रामा नागिन को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। वैसे जल्द ही यह शो बंद होने वाला है। आप जानते ही होंगे शो को जल्द ही ऑफ एयर किया जाने वाला है। शो में आप बानी और वीर यानि सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा को देख रहे होंगे जो शो में कभी पास तो कभी दूर नजर आते है। अब जल्द ही कहानी में एक दिलचस्प मोड़ आने वाला है जो कहानी को सुपरहिट कर सकता है।
जी दरअसल ये शो अगले महीने ऑफ एयर जा रहा है लेकिन उससे पहले सीरियल में बड़े ट्विस्ट के साथ एंट्री होगी सुरभि ज्योति की। वह शो में जल्द ही आने वाली हैं। जी दरअसल शो में जल्द ही वीर के बुराई को बढ़ाने वाली एक ऐसी शक्ति है जिसके सामने बानी की शक्तियां काम नहीं आती। वहीँ इस दौरान बानी को असहाय देखकर उसकी मदद करने जल्द ही नागलोक से कोई आएगा।
वह कोई सुरभि ज्योति हो सकती हैं। सुरभि ज्योति सीजन 3 में नागिन फ्रैंचाइजी का हिस्सा रही हैं, और अब वह बेला के रूप में बानी का साथ देने के लिए पृथ्वी लोक में प्रवेश करेंगी। वैसे आप जानते ही होंगे बीते दिनों ही सुरभि ज्योति ने, सर्बिया में ‘कुबूल है सीजन 2’ की शूटिंग पूरी की है। वहीँ अब खबरें हैं कि जल्द ही उन्ही नागिन 5 में एंट्री होने वाली है। शो के बारे में बात करें तो शो में बानी जल्द ही एक बच्ची को जन्म देगी और बानी की बेटी की कहानी शायद अगले सीजन में नजर आए।