किसान नेता आज गांधीजी की पुण्यतिथि पर करेंगे उपवास
कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 64वें दिन भी जारी है. किसान नेता आज गांधीजी की पुण्यतिथि पर एक दिन का उपवास रखेंगे. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासन ने इंटरनेट सेवाए बंद कर दी है.
भारतीय किसान यूनियन के समर्थक दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर फिर से एकत्र होने लगे और वहां किसानों की भीड़ बढ़ने लगी है. बीकेयू के आह्वान पर मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुराबादाबाद, बुलंदशहर जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से और अधिक किसान इस आंदोलन में शामिल होने के लिये यूपी गेट पहुंचे.
कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। #FarmersProtest pic.twitter.com/0lUG0MPRqQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2021
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस मनाएंगे और दिन भर का उपवास रखेंगे. ये उपवास सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रखा जाएगा.
सिंघु बॉर्डर पर हिंसा के मामले में एसएचओ अलीपुर पर तलवार से हमला करने वाले सहित 44 लोगों को आज गिरफ़्तार किया गया: दिल्ली पुलिस https://t.co/eMIpSOn20Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2021
किसान नेताओं ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि कृषि कानूनों के खिलाफ ‘शांतिपूर्ण’ आंदोलन को ‘बर्बाद’ करने का प्रयास किया जा रहा है.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कृषि कानूनों के विरोध में शुरू होने वाला भूख हड़ताल रद्द करने का फैसला किया है. हजारे ने शुक्रवार देर शाम महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की मौजूदगी में इसकी घोषणा की.
I can also go there: Bharatiya Kisan Union's Naresh Tikait on being asked if he will also go to Ghazipur border along with those farmers who would be willing to proceed towards the protest site from tomorrow#FarmLaws pic.twitter.com/aICCWoBxPh
— ANI (@ANI) January 29, 2021
हजारे ने फड़णवीस के साथ एक बैठक के बाद कहा, मैं लंबे समय से कई मुद्दों पर आंदोलन कर चुका हूं. शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना कोई अपराध नहीं है. मैं तीन साल से किसानों के मुद्दे उठा रहा हूं.
भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीमो नरेश टिकैत से यह पूछे जाने पर कि क्या वे गाजीपुर बॉर्डर पर कल जाएंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि वह भी वहां पर जा सकते हैं.
Modi ji and Yogi ji and all others must listen carefully, farmers will not go back from this movement, humiliated and defamed: Yogendra Yadav, Swaraj Party, at a farmers' rally at Delhi-UP border pic.twitter.com/tnzcKv7LBg
— ANI (@ANI) January 29, 2021
किसान नेता अमरजीत किसान नेता – गाजीपुर बार्डर पर बैठे लोगों की तारीफ करता हूं. राकेश टिकैात ने बहुत बड़े पैमाने पर किसानों को जमा किया. उन्होंने कहा कि 30 तारीख को सदभावना दिवस मनाएंगे , सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक हमारे नेता भूख हड़ताल रखेंगे.