शहीद दिवस पर आज होगा दीपदान का कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 जनवरी, 2021 को शहीद दिवस के अवसर पर कल शाम 05ः00 बजे गांधी भवन के सामने शहीद स्मारक स्थल स्थित गोमतीघाट पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में दीपदान भी किया जायेगा, जिसमें तीन हजार दीपक जलाये जाएंगे।
‘शहीद दिवस‘ पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि के उपरान्त राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजनों एवं रामधुन के सामूहिक गायन की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की जायेगी।
भजन प्रस्तुति के बाद राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा गोमती तट पर दीपदान भी किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्य तिथि पर ‘बलिदान दिवस‘ के अवसर पर यह कार्यक्रम सूचना विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है।
इस कार्यक्रम में देश की आजादी के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात एवं अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है।