नलकूपांे को विद्युत आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश विद्युत निगम को 200 करोड़ रूपये का अग्रिम भुगतान स्वीकृत
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के निजी नलकूपांे को विद्युत आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश विद्युत निगम को अनुदान योजना के अन्तर्गत 9वीं एवं 10वीं किश्त के रूप में कुल 200 करोड़ रूपये के एकमुश्त अग्रिम भुगतान की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
प्रदेश के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही ने यह जानकारी देते हुये बताया कि औपचारिक आदेश निर्गत किये जाने हेतु कृषि विभाग को निर्देशित कर दिया गया है।
कृषि मंत्री ने बताया कि कृषि उत्पादन में वृद्धि करने हेतु किसानों के निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश विद्युत निगम को अनुदान योजना के अन्तर्गत 1200 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि अवशेष 400 करोड़ रूपये में से माह दिसम्बर, 2020 व जनवरी, 2021 हेतु 200 करोड़ रूपये की धनराशि निगम को उपलब्ध कराई जा रही है।
श्री शाही ने बताया कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले समस्त लाभार्थियों का विवरण विभागीय वेबसाइट पर डाला जाय।
साथ ही शासकीय व्यय में मितव्ययिता के दृष्टिगत समय-समय पर जारी होने वाले आदेशों का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।