मिशन शक्ति अभियान के सुचारू एवं नियमित क्रियान्वयन के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय में विशेष अभियान संचालित
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के सुचारू एवं नियमित क्रियान्वयन के अंतर्गत 12 जनवरी से 23 जनवरी 2021 तक प्रदेश में समस्त बोर्डों के सभी माध्यमिक विद्यालय में विशेष अभियान संचालित किया गया।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा, श्री विनय कुमार पांडेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती- ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस’’ के अवसर पर प्रदेश के 18390 विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों से प्रेरणा लेने एवं विचारों/शिक्षाओं को साझा किया गया।
नए आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान तथा राष्ट्र निर्माण एवं सार्वभौमिक भाईचारे एवं युवा शक्ति के महत्व के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन/ख्याति प्राप्त महिलाओं/बालिकाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि अभियान के द्वितीय दिवस 13 जनवरी को प्रदेश के 21577 विद्यालयों में शक्ति मंच की बैठक आयोजित की गई जिसमें 182589 बालिकाओं सहित 19848 शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि दिनांक 15 जनवरी 2021 को बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दूरदर्शन उत्तर प्रदेश चैनल पर वीडियो प्रसारित किया गया, इस प्रसारण से 21012 विद्यालयों में 198461 बालिकाओं व 23733 शिक्षिकाओं ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को 17804 विद्यालयों के छात्राओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करने हेतु स्थानीय महिला उद्यमी और स्वयं सहायता समूह के अनुभवों को साझा किया गया, जिसमें 209332 बालिकाओं सहित 21210 शिक्षिकाएं शामिल हुईं।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत दिनांक 18 जनवरी को 22714 विद्यालयों में 254905 बालिकाओं व 26493 शिक्षिकाओं ने, 19 जनवरी को 23101 विद्यालयों में 225186 बालिकाओं व 26125 शिक्षिकाओं ने,
21 जनवरी को 19112 विद्यालयों में अध्ययनरत 208361 बालिकाओं व 20970 शिक्षिकाओं ने, 22 जनवरी को 19451 विद्यालयों में 207067 बालिकाओं व 21835 शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इसके अलावा 23 जनवरी 2021 को 18172 विद्यालयों में बाल मनोविज्ञान के संबंध में समझ विकसित कराने में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 206131 बालिकाओं सहित 21433 शिक्षीकाएं सम्मिलित हुई।