गुजरातप्रदेश

गुजरात के इन चार शहरों में15 फरवरी तक बढ़ाया गया नाईट कर्फ्यू

गुजरात सरकार ने बीते शनिवार को प्रदेश के चार प्रमुख शहरों- अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट में रात्रिकालीन कर्फ्यू को 15 फरवरी तक बढ़ा दिया है। जी हाँ, इन सभी राज्यों में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इस बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, ‘रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि हालांकि घटाकर रात 10 बजे से सुबह छह बजे की जगह अब रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर दी गई है।’

आप सभी को हम यह भी बता दें कि बीते साल नवंबर के महीने में दीपावली के बाद कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई थी। उस दौरान सरकार ने इन चार शहरों में रात्रि कर्फ्यू लागू किया था। उस समय तह घोषणा की गई थी कि, ‘रात्रिकालीन कर्फ्यू 31 जनवरी तक लागू रहेगा लेकिन फिलहाल सिर्फ समय में एक घंटे की कमी की गई है।’ अब हाल ही में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) पंकज कुमार ने कहा, ‘गुजरात केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 27 जनवरी को जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों का फरवरी के शुरू से लेकर 28 तारीख तक सख्ती से पालन करेगा।’

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, ‘राज्य के चार महानगरों- अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत और राजकोट में रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। लेकिन अब यह 15 फरवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक होगा।’ आगे उन्होंने यह भी कहा कि ‘प्रदेश में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर अब 96.94 प्रतिशत हो गई है। लेकिन अब भी सजग व सतर्क रहने तथा कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए अनुशंसित रणनीति के अनुपालन की जरूरत है।’

Related Articles

Back to top button